28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकीे

अमरपुर. थाना क्षेत्र के दो गांवों में बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर आधा दर्जन लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि लौगांय गांव के कौशल कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, रामशरण कुमार, भलुहार गांव के इंदु शेखर […]

अमरपुर. थाना क्षेत्र के दो गांवों में बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर आधा दर्जन लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि लौगांय गांव के कौशल कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, रामशरण कुमार, भलुहार गांव के इंदु शेखर कापरी, कमलेश्वरी कापरी टोंका लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे. प्रति व्यक्ति लगभग सोलह हजार रुपये से अधिक की राशि का बिजली विभाग को राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया. इंटर परीक्षा के तीसरे दिन शांति पूर्ण संपन्न अमरपुर. क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को परीक्षा शांति पूर्ण रही. आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में सिंटू कुमार का हाथ टूट जाने के चलते डीइओ अभय कुमार के आदेश पर उसके जगह धीरज कुमार को परीक्षा देने की अनुमति दी गयी थी. सीएमएस उच्च विद्यालय शाहपुर में भी कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. लोजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आज अमरपुर. लोजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन लोजपा सांसद सह संसदीय बोर्ड के सदस्य चिराग पासवान के नेतृत्व में पानी टंकी के परिसर में किया जा रहा है. थाने में रखे खाद्यान्न की होगा नीलामी अमरपुर. थाना क्षेत्र के भदरिया से जब्त खाद्यान्न बुधवार को नीलाम किया जायेगा. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि 25 फरवरी को थाने में जब्त गेहूं लगभग 35 क्विंटल एवं डेढ़ क्विंटल चावल की नीलामी की जायेगी. नीलामी में भाग लेने वाले लोगों को 24 फरवरी तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन देना होगा. बिना आवेदन वालेबोली में भाग लेने के हकदार नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें