फोटो : 19 बांका 32 : घायल अधिकारी से जानकारी लेते एसडीओ शिव कुमार पंडित और प्रभारी एसपी शशि शंकर कुमारप्रतिनिधि, बांकाआबकारी विभाग के अधिकारियों पर गुरुवार की शाम उस वक्त शामत आ गयी जब वह अपने दल के साथ बांका थाना क्षेत्र के ढ़ाकामोड़ स्थित एक अवैध शराब दुकान पर छापेमारी को गये. दल में उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के साथ उत्पाद विभाग के दारोगा समरजीत सिंह सहित सिपाही और चालक को ग्रामीणों ने जम कर पीटा. उत्पाद अधीक्षक की स्थित गंभीर बतायी जा रही है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर प्रभारी एसपी शशि शंकर कुमार, एसडीओ शिव कुमार पंडित, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. डीसीएलआर ने बताया कि सूचना के आधार पर अवैध शराब दुकान में छापेमारी करने गये थे. जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा इनके साथ मारपीट और धक्का मुक्की की गयी. इस दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी राइफल भी छीनने का प्रयास किया गया. मौके से लौटने के दौरान असामाजिक तत्वों ने इनके गाड़ी पर पथराव भी किया. जिसमें विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ. प्रभारी एसपी शशि शंकर कुमार, एसडीओ श्री पंडित, एसआई वसंत सिंह आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
आबकारी विभाग के अधिकारियों पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला
फोटो : 19 बांका 32 : घायल अधिकारी से जानकारी लेते एसडीओ शिव कुमार पंडित और प्रभारी एसपी शशि शंकर कुमारप्रतिनिधि, बांकाआबकारी विभाग के अधिकारियों पर गुरुवार की शाम उस वक्त शामत आ गयी जब वह अपने दल के साथ बांका थाना क्षेत्र के ढ़ाकामोड़ स्थित एक अवैध शराब दुकान पर छापेमारी को गये. दल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement