* कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से निकल कर पहुंचे गांधी चौक पर
* यूपीए सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं
बांका : पाकिस्तान के काले कारतूत को लेकर बुधवार को भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के झंडे के साथ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. भाजयुमो नेता सुशांत सागर के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से निकल कर गांधी चौक तक गये.
जहां पाकिस्तान विरोधी नारे के साथ–साथ सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, एंटनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना इस वर्ष कई बार की गयी. इससे देश की गरिमा अंतराष्ट्रीय स्तर पर काफी नीचे हुआ है. भारत को एक कायर देश के रूप में जाना जाने लगा है.
वहीं जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी ने कहा कि देश की गरिमा के लिए युपीए सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. मनमोहन सरकार की स्थिति ऐसी हो चुकी है जैसे नपुंसको की सरकार हो. जिला कार्यालय मंत्री मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि देश के जवान आज लगातार पाकिस्तान के द्वारा मारे जा रहे है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा कुछ भी नहीं बोलना यह बड़ा दुखद है.
भाजयुमो नेता प्रमोद ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम नबाज शरीफ है तो भारत के प्रधानमंत्री ना आबाज शरीफ है. वहीं भाजयुमो नेता शुशांत सागर ने कहा कि देश की सत्ता आज नपुंसकों के हाथ में है. शिखंडी के हाथों में सुरक्षा असंभव है.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री जयशंकर चौधरी, नगर मंत्री संजय झा, राजीव सिंह, मुकेश सिंह, जितेंद्र कुमार, बमबम कुमार, उत्तम शर्मा, प्रमोद ठाकुर, छोटू कुमार, अंकित कुमार, आयुष कुमार, विजय कुमार, उमेश कुमार, रुपेश कुमार, संजीव सिंह, अंकित कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.