वहां से लौटे तो पत्नी संगीता देवी अपने बच्चे के साथ गायब थी. कहा है कि जब वह शौच के लिए जा रहे थे तो उनकी पत्नी के बगल में सुलतानपुर थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी मिथलेश यादव, पिता स्व माधो यादव खड़ा था व सुभाष यादव, नवीन यादव, पप्पू यादव भी आसपास ही घूम रहा था.
कहा है कि उनकी पत्नी को प्रलोभन देकर उनका अपहरण कर लिया गया है और कहीं छुपा कर रखा गया है. बताया कि उनकी पत्नी के पास एटीएम कार्ड था, जिससे 30 हजार रुपया भी निकाल लिया गया है. अपनी पत्नी की खोजबीन सगे संबंधी में किया गया तथा पंचायत के सरपंच को आवेदन दिया गया था. सरपंच द्वारा आवेदन को शंभुगंज थाने में दिया गया है, लेकिन थाने में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि आवेदनकर्ता शंभुगंज थाना का वासी है, लेकिन घटना स्थल तारापुर थाना है जो मुंगेर जिला में पड़ता है, उन्हें तारापुर में प्राथमिकी दर्ज कराना चाहिए.