इस कारण दूसरे दिन भी इन कर्मियों का हड़ताल जारी रहा. इस संबंध में सफाई कर्मी अजय मेहतर, रंजीत हरि, लक्ष्मी देवी, चंदन हरि, राजेश कुमार, धीरज हरि व चुन्ना मेहतर आदि ने बताया कि अस्पताल प्रबंधक की मनमानी से परेशान होकर हड़ताल का रूख अख्तियार करना पड़ा. दिसंबर माह से ही मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इस पर कोई भी विभागीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया है. थक हार कर कर्मी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर है.
Advertisement
अस्पताल में गंदगी का अंबार
बांका: सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों ने लंबित वेतन भुगतान को लेकर सोमवार से काम करना बंद कर दिया गया है. मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहा. इसके कारण अस्पताल परिसर व विभिन्न वार्डो में गंदगी की अंबार है. मरीज गंदगी के बीच ही अपना इलाज कराने को मजबूर है. कर्मी का कहना […]
बांका: सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों ने लंबित वेतन भुगतान को लेकर सोमवार से काम करना बंद कर दिया गया है. मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहा. इसके कारण अस्पताल परिसर व विभिन्न वार्डो में गंदगी की अंबार है.
मरीज गंदगी के बीच ही अपना इलाज कराने को मजबूर है. कर्मी का कहना है कि 2006 से ही अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत है, लेकिन अस्पताल मैनेजर द्वारा वेतन भुगतान समय पर नहीं किया जाता है. वेतन मांगने पर काम छोड़कर चले जाने की बात कहीं जाती है, जबकि उनका भरण पोषण इसी कार्य के बदले चलता है इस ओर से जिला प्रशासन व विभागीय पदाधिकारी ने काई संज्ञान अब तक नहीं लिया है.
कहते है सीएस
सिविल सजर्न डॉ केपी सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी के वेतन का भुगतान कर दिया गया है, जोर जबरदस्ती कर वे हड़ताल पर चले गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement