धोरैया: प्रखंड के अल्पसंख्यक आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर के प्रांगण में मंगलवार को वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महोत्सव में बांका सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये स्कू ली बच्चों की हौसला आफजाई की.
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा क्रीड़ा महोत्सव में किये गये प्रदर्शन से हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकगण वाहवाह कर उठे. सांसद संग पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष नरेश दास, पूर्व जिप रफीक आलम ने भी महोत्सव का लुफ्त उठाया. सांसद ने ऐसे आयोजन के लिये विद्यालय प्रबंध समिति को धन्यवाद दिया.
संसदीय क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता. इस अवसर पर महोत्सव में उपस्थित महती जनसभा को संबोधित करते हुये बांका सांसद ने कहा कि उन्हें दिल्ली की चांदनी रात प्यारी नहीं है बल्कि बांका के उबड़-खाबड़ रास्ते प्यारे हैं. संसदीय क्षेत्र के सम्यक विकास की चिंता उनके दिल में धड़कन की तरह चलती रहती है. सांसद ने कहा कि सबको सम्मान, क्षेत्र का विकास व सिद्धांत की राजनीति करना उनके मुख्य तीन तिजौरी हैं. सांसद ने मन्नीहाट में हज भवन का भी शिलान्यास अविलंब करने की बात कही. सांसद ने कहा कि विकास व सदभावना के पैमाने पर बांका को आगे ले जाने का काम करेंगे.
धान खरीद में बिचौलिया हैं हावी
संवेदकों को भी सांसद ने हड़काया
महोत्सव के माध्यम से सांसद ने सड़क निर्माण कराने वाले ठेकेदारों की भी जमकर क्लास ली. उन्होंने कहा कि धोरैया-पुनसिया व धोरैया-सन्हौला समेत अन्य पथों की हालत के लिये संवेदक सीधे जिम्मेवार है. लक्ष्मी कृपा से इनका बाल बाका नहीं होता. इस संदर्भ में सांसद ने चीफ इंजीनियर से भी दूरभाष पर बात की. सांसद ने कहा कि अभियंता को निर्देश दिया कि ससमय काम पूरा नहीं करने वाले संवेदक को काली सूची में डालें. पूर्व विधायक नरेश दास ने कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालय होने के बावजूद यहां बहुसंख्यक बच्चे भी अपनी तालिम ग्रहण करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जाना चाहिये. कार्यक्रम के उपरांत लांग जंप, हाई जंप, शार्ट पुट, साइकिल रेस, बैलून प्रतियोगित, चार सौ मीटर सहित अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का भी वितरण सांसद के हाथों किया गया. महाशिवरात्रि व क पर्ूी जयंती पर भी सांसद ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री झूठी घोषणा कर लोगों को शब्जबाग दिखा सत्ता हासिल की, लेकिन जनता ने दिल्ली में ही उन्हें करारी मात दे दी. बिहार में भी भाजपा को धूल चटाने में आमआवाम अपनी चट्टानी एकता को दिखायेगा. मौके पर क्रीड़ा महोत्सव में क्षेत्र के दूर दराज के करीब हजारों लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मंच संचालन पूर्व मुखिया इरफान काशमी ने की.