बांका:विद्या भारती संस्थान के अंतर्गत दक्षिण बिहार प्रांत के करीब 300 प्रधानाचार्य का तीन दिवसीय सम्मेलन चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में होना है. सम्मेलन में मुख्य रुप से विगत सत्र 2013-14 के क्रिया कलाप की समीक्षा के साथ आगामी सत्र 2015-16 की भावी योजनाओं पर विस्तृत विचार विमर्श होना है.
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्या मंदिर जगतपुर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भावी योजनाओं में मुख्य तौर पर शैक्षणिक पंचांग की तैयारी होगी. सम्मेलन में शिरकत करने वाले विविध क्षेत्रों के प्रधानाचार्य पठन-पाठन स्तर, बालकों के बौद्धिक, नैतिक, शारीरिक, मानसिक व विभिन्न प्रकार के कौशलात्मक विकास के मद्देनजर अपनी राय व्यक्त करेंगे. सम्मेलन को सफल बनाने में विद्या मंदिर, शिशु वाटिका विजयनगर व शिशु मंदिर करहरिया की शिक्षक-शिक्षिका लगातार परिश्रम कर रहे हैं.