21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ कैंप कर करें धनकुंड मेला की तहसीलदारी : पूर्व एमएलसी

– पिछले वर्ष 7 लाख 70 हजार में लगी थी मेले की बोली, इस वर्ष नहीं हुआ डाकफोटो 15 बांका 5 : धनकुंड नाथ धाम की तसवीर प्रतिनिधि धोरैयाक्षेत्र के सुप्रसिद्ध धनकुंड नाथ धाम परिसर में महाशिवरात्रि में लगने वाले मेले को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस मद्देनजर गत दिनों […]

– पिछले वर्ष 7 लाख 70 हजार में लगी थी मेले की बोली, इस वर्ष नहीं हुआ डाकफोटो 15 बांका 5 : धनकुंड नाथ धाम की तसवीर प्रतिनिधि धोरैयाक्षेत्र के सुप्रसिद्ध धनकुंड नाथ धाम परिसर में महाशिवरात्रि में लगने वाले मेले को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस मद्देनजर गत दिनों शांति समिति की बैठक कर मेला के सफल संचालन का खाका भी प्रशासन द्वारा तैयार कर लिया गया है. धनकुंड मेला इस बार पूरी तरह से प्रशासनिक शिकंजे में रहेगा. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जवाबदेही तो प्रशासन के पास रहेगी ही, लेकिन इस बार मेला से राजस्व की प्राप्ति हेतु तहसीलदारी की जिम्मेवारी भी प्रशासन पर ही रहेगी. कारण इस बार मेला का किसी भी व्यक्ति ने डाक नहीं लिया है, जबकि पिछले वर्ष सात लाख 70 हजार में मेला का डाक हुआ था. इस संदर्भ में पूर्व विधान पार्षद सह भाकपा नेता संजय कुमार ने बताया कि डाक नहीं होने के कारण सीओ द्वारा लोकल व्यक्ति के जरिये तहसील कराने संबंधी मंशा की बात सामने आ रही है. इससे मेला में अशांति फैलने की आशंका है. उन्होंने अंचलाधिकारी से खुद अपनी निगरानी में कैंप कर कर्मचारियों द्वारा तहसीलदारी कराने की मांग की है. गौरतलब हो कि शिवरात्रि के मौके पर यहां महीने भर का मेला लगता है. जहां लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलों से पूजा-अर्चना के लिए उमड़ती है. सीओ ने बताया कि डाक में किसी के भाग नहीं लेने से मेले का डाक संभव नहीं हो पाया. मेले में दुकान लगाने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है. विभागीय कर्मियों को वसूली कार्य में लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें