बांका. आदिवासी सामाजिक संस्कृति विकास मंच के तत्वावधान में बुधवार को शहीद तिलका मांझी की 265 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जम्बू हांसदा ने की. समारोह के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक लक्ष्मी देवी ने कहा कि शहीद मांझी ने अंगरेजों के शोषण व अत्याचार से देश की जनता को बचाने के लिए प्राणों की आहुति दे दी. इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. सोनोती हांसदा ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ निर्भीक होकर शोषण का मुकाबला करने की भी शिक्षा देनी चाहिए. मौके पर रोनाल्ड संघ के अन्य सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे. राजस्व वसूली पूरा करने का निर्देश बांका. राजस्व वसूली के दिये गये लक्ष्य को ससमय हर हाल में पूरा करें. इस कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम साकेत कुमार संबंधित कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी जमीन को चिह्नित कर भूमि की विवरणी यथाशीघ्र प्रतिवेदित करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया. अभियान बसेरा एवं बासगीत परचा के प्राप्त आवेदन को शीघ्र निष्पादित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने दो दिनों के अंदर भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण कार्य को दो दिनों के अंदर खसरा परची तैयार कर पूरा करने का निर्देश दिया. विभिन्न अंचलों की रैयतों द्वारा दिये गये दाखिल खारिज आवेदन को ससमय निष्पादित करने को कहा. इस मौके पर डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, पुलिस उपाध्यक्ष पीएन उपाध्याय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, स्थापना उप समाहर्ता सहित सभी अंचल के सीओ व अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
तिलका मांझी की जयंती मनायी
बांका. आदिवासी सामाजिक संस्कृति विकास मंच के तत्वावधान में बुधवार को शहीद तिलका मांझी की 265 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जम्बू हांसदा ने की. समारोह के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक लक्ष्मी देवी ने कहा कि शहीद मांझी ने अंगरेजों के शोषण व अत्याचार से देश की जनता को बचाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement