बांका: पहुंचे आइजी बच्चू सिंह मीणा और डीआइजी संजय सिंह आइजी और डीआइजी ने एसपी के साथ की बैठक लंबित मामलों के जल्द निबटारे का दिया निर्देश टारगेट पूरा करने वाले थानाध्यक्षों पर गिरेगी गाज प्रतिनिधि, बांका जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को देखते हुए शुक्रवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी बच्चू सिंह मीणा और डीआइजी संजय सिंह बांका पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश के साथ बैठक की.
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों ने पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया. जहां कमियां मिलीं, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया. इसके बाद दोनों आलाधिकारियों ने जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आइजी श्री मीणा ने साफ तौर पर कहा कि अब किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. अब तक के घटित मामलों का जल्द निष्पादन करें. जिले में हर हाल में क्राइम रोकें. अपराध बढ़ता है, तो संबंधित अधिकारियों पर गाज गिरेगी.
लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. उन्होंने एसपी को निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्षों को होमवर्क मिले. जो टारगेट पूरा नहीं करते हैं, उन पर विभागीय कार्रवाई करें. आइजी ने कहा कि पुलिस पब्लिक के साथ मिल कर काम करे. इस दौरान एसपी डॉ सत्य प्रकाश, एसडीपीओ बांका शशि शंकर कुमार, एसडीपीओ बेलहर पीयूष कांत, डीएसपी मुख्यालय पीएन उपाध्याय, बांका इंस्पेक्टर एसएन सिंह, अमरपुर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, बेलहर थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.