फुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय में आइसीडीएस आंगनबाड़ी कार्यालय में लेखा लिपिक पद पर कार्यरत सुभाष चंद्र झा ने जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम में परिवाद दायर किया है.
जिसमें उन्होंने बताया कि वास्तु बिहार जो कि फ्लैट बनाकर बेचते है. फ्लैट खरीदारी के लिए समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद एक फ्लैट के लिए सुभाष चंद्र झा ने वास्तु बिहार शाखा प्रबंधक हाजीपुर से संपर्क किया. इसके बाद वास्तु बिहार के द्वारा फ्लैट देने के नाम पर रुपये भुगतान करने को कहा. जिस पर लिपिक ने अलग-अलग चेक के माध्यम से पांच बार में 12.83 लाख रुपये जमा किये. इसके बाद फ्लैट का जमीन निबंधन व एकरारनामा कराने का आश्वासन शाखा प्रबंधक द्वारा दिया गया.
जून 2012 में वहां बुलाकर टाल – मटोल करते हुए फ्लैट देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद सुभाष चंद्र झा द्वारा पैसे की मांग की गयी तो पैसे लौटाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद कुछ रुपया लौटाया गया. शेष राशि 8.33 लाख रुपये लौटाने का आश्वासन दिया गया था, जो अभी तक नहीं लौटाया गया है. पैसे नहीं लौटाने के बाद लिपिक ने उपभोक्ता संरक्षण फोरम बांका में आवेदन देकर रुपये लौटाने की गुहार लगायी है.