बांका. एसबीआइ दुधारी शाखा में हुई लूट के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अभी भी पुलिस द्वारा धर पकड़ अभियान जारी है. लूट कांड के मामले में शहर के विजय नगर मुहल्ले के पिता पुत्र सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया था, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.
वहीं इस अभियान में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कर लोगों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया, जहां देर शाम तक उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गयी.