बांका. बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक बांका गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने की. बैठक में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के लिए सरकार से वार्ता हुई थी, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.
इसके लिए प्रदेश कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में निम्न कार्यक्रम कर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की जायेगी. इसमें सात को प्रखंड मुख्यालय स्तर पर धरना-प्रदर्शन, 14 को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन, 21 फरवरी को प्रखंड स्तर पर मशाल जुलूस, 23 फरवरी को राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से 24 फरवरी को राज्य मुख्यालय में अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन, अनशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी जायेगी. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, महासचिव हीरा लाल, प्रमोद कुमार, रवींद्र यादव, हेमंत कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, सरयुग पंडित, कैलाश कुमार, श्याम सुंदर, सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अगली बैठक आठ फरवरी को निर्धारित की गयी है. सदस्य बना कर संगठन को करें मजबूत बांका. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की मासिक बैठक शुक्रवार को कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार कापरी ने करते हुए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को पंचायत स्तरीय कमेटी एवं वार्ड स्तरीय महिला व पुरुष को सदस्य बना कर संगठन को मजबूत करने की बात कही गयी. इस मौके पर पार्टी के दिवाकर झा, पप्पू भारती, पुष्पा चौधरी, शंभु दयाल, योगेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.