बांका: बिहार आइटी सेवा संघ द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर दो फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का आह्वान किया गया है. इसे लेकर पूरे बिहार में आइटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक अपने संघ के आह्वान पर पूर्ण रूप से तैयार हो गये हैं.
संघ द्वारा मुख्यमंत्री व डीएम को इसकी सूचना दी गयी है़ दो फरवरी को सभी आइटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक पटना में हड़ताल पर बैठेंगे़ मालूम हो कि दो से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाद सभी कार्यालयों के कामकाज में बाधा आयेगी. इससे पहले भी आइटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया था.
संघ के अध्यक्ष, सचिव ने बताया कि पूर्व के धरना-प्रदर्शन के बाद सरकार ने कोई पहल नहीं की. इनकी प्रमुख मांगों में 60 वर्षों तक के लिए सेवा विस्तार, कंप्यूटर, प्रिंटर, डाटा कार्ड आदि के खर्च की समुचित यवस्था सरकार द्वारा की जाये, समान कार्य, समान वेतन, नियमितिकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक आइटी सहायक का वेतन 30 हजार एवं कार्यपालक सहायक का वेतन 25 हजार रुपये करने, प्रत्येक वर्ष वेतन में 20 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि आदि मांगें शामिल हैं.