बांका: मौसम के बदले मिजाज से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि दो दिन से हो रही बूंदा-बांदी की वजह से एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास होने लगा. बुधवार के दिन होने के साथ ही बादल ने घेर लिया. ठीक इसी तरह का मौसम गुरुवार को था. आसमान में दिन भर बादल छाये रहे और बूंदा-बांदी होती रही. मौसम खराब रहने की वजह से बाजार में रौनक नहीं रही. ऑफिस या कार्यालय काम पर जाने वाले लोग घर से बाहर निकल रहे थे.
वहीं इस तरह के मौसम से किसानों की चिंता थोड़ी बढ़ गयी है. इस संबंध में किसान अशोक प्रसाद सिंह, नित्यानंद सिंह, पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि अभी के मौसम में हो रहीं बारिश से गेहंू फसल को लाभ मिल सकता है. लेकिन दलहन तेलहन फसल वाले किसान को हानी है. बारिश होते ही खाद दुकान पर लगी भीड़ बांका. अचानक दो दिन से मौसम में बदलाव आने के बाद किसान अपने खेत में अच्छी उपज के लिए खाद देना आरंभ कर दिया है. गुरुवार की सुबह से ही किसान खाद लेने के लिए बाजार स्थित खाद दुकान पर पहुंच रहे थे.
किसान शहर स्थित विभिन्न खाद दुकानों पर पहुंच कर खाद की मांग कर रहे थे. करीब आधा दर्जन दुकान में खाद उपलब्ध नहीं रहने के कारण किसान निराश होकर वापस लौट गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय के बाद जब शहर के पुरानी बस स्टैंड के समीप खाद दुकान खुला तो किसानों ने दुकान में खाद देखा तो खाद की खरीदारी के लिए किसानों की लंबी कतार लगना आरंभ हो गया. इसके बाद खाद विक्रेता ने कतार में लगे किसानों को यूरिया खाद 370 रुपये प्रति बेरा के दर से उपलब्ध कराया.