35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़हरा मवि में सरस्वती पूजा नही होने बच्चों में आक्रोश

बाराहाट: खड़हरा मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा नहीं होने से बच्चों में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है. रविवार को उपस्थित दर्जनों बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे बच्चे ने बताया की स्कूल के प्रधान ने उन्हें चंदा एकत्रित करने की बात कही थी. जिस पर उन लोगों ने आपस […]

बाराहाट: खड़हरा मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा नहीं होने से बच्चों में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है. रविवार को उपस्थित दर्जनों बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे बच्चे ने बताया की स्कूल के प्रधान ने उन्हें चंदा एकत्रित करने की बात कही थी. जिस पर उन लोगों ने आपस में चंदा भी जमा कर लिया था.

शनिवार को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रधान जयशंकर कुमार ने कहा की पूजा का मुहूर्त रविवार को है. इस लिये रविवार को विद्यालय में पूजा का आयोजन किया जायेगा लेकिन जब बच्चे रविवार को पूजा की थाली के साथ विद्यालय पहुंचे तो वहां ताला बंद था.

आक्रोशित बच्चों ने इस दौरान जम कर विद्यालय प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे स्कूली बच्चे में शामिल अमीषा कुमारी, मनीषा कुमारी, अभिषेक कुमार, सोनाक्षी कुमारी, गुलाब, संजीव, सन्नी, चंदा कुमारी ने आरोप लगाया की यहां कुल 500 छात्र छात्राओं का नामांकन है लेकिन उन्हें पोशाक राशि के लिये मात्र 150 बच्चों के नाम ही अनुमोदित किया गया है. जमा ग्रामीणों ने इसके साथ ही विद्यालय प्रधान पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. कहते हैं बीइओ इस संबंध में बीइओ संजीव कुमार राय ने बताया की विद्यालय में पूजा के आयोजन को लेकर बच्चों के प्रदर्शन की जानकारी उन्हें मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें