35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था के बीच उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर

– सीएम की सुरक्षा में लगाये गये थे 450 सुरक्षाकर्मी संतोष झा, बांकामुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही कार्यक्रम परिसर के सभी जगहों पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. सीएम द्वारा रोपवे के शिलान्यास के बाद मंदार की तराई स्थित रोपवे स्टेशन निर्माण स्थल पर भी जाने की बात […]

– सीएम की सुरक्षा में लगाये गये थे 450 सुरक्षाकर्मी संतोष झा, बांकामुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही कार्यक्रम परिसर के सभी जगहों पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. सीएम द्वारा रोपवे के शिलान्यास के बाद मंदार की तराई स्थित रोपवे स्टेशन निर्माण स्थल पर भी जाने की बात थी, लेकिन देर होने की वजह से सीएम वहां नहीं पहुंच पाये. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा वहां पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया गया था. मेटल डिटेक्टर से परशुराम भौमिक ने हर जगहों की बारीकी से जांच की थी. विद्यालय के प्रवेश द्वार पर भी मेटल डिटेक्टर से लोगों को जांच के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था. सीएम को देने वाले हर पुष्प गुच्छ की भी गहन जांच की जा रही थी. मंच के सामने की डी एरिया को पूरी तरह से खाली रखा गया था. मालूम हो कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 450 पुलिस बल तैनात थे, जिसमें 250 बल बांका के थे. इनमें 20 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. सीएम के साथ करीब दो दर्जन स्पेशल सिक्यूरिटी भी आयी थी. स्वयं आइजी बच्चू सिंह मीना पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे. डीआइजी संजय सिंह, एसपी डॉ सत्यप्रकाश, एसडीपीओ शशिशंकर, डीएसपी मुख्यालय पीएन उपाध्याय, इंस्पेक्टर त्रिपुरारी सिंह, बौंसी बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ महेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मुस्तैद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें