36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपह्रत शिक्षक की बरामदगी के लिए डीएम से मिले

बांका: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ एवं चांदन प्रखंड शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम साकेत कुमार से मंगलवार को मिलकर प्रोन्नत मध्य विद्यालय बरमसिया के शिक्षक दीपक कुमार की बरामदगी के लिए ज्ञापन सौंपा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने बताया कि 23 की शाम को सभी प्रखंड में कैं […]

बांका: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ एवं चांदन प्रखंड शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम साकेत कुमार से मंगलवार को मिलकर प्रोन्नत मध्य विद्यालय बरमसिया के शिक्षक दीपक कुमार की बरामदगी के लिए ज्ञापन सौंपा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने बताया कि 23 की शाम को सभी प्रखंड में कैं डल मार्च निकाला जायेगा.

शिक्षक कि जब तक रिहाई नहीं हो जाती, तब तक शिक्षक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. 27 को शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे. 31 को विद्यालय के पोषक क्षेत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक की सकुशल बरामदगी के लिए प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव संजय कुमार ने बताया कि 17 की देर शाम सेवानिवृत्त शिक्षक दामोदर प्रसाद रजक के आवास पर सशस्त्र अपराधियों ने लूट पाट मचाते हुए उनके पुत्र दीपक कुमार का अपहरण कर लिया था.

शिक्षक परिवार सदमे में है. चांदन प्रखंड के शिक्षकों ने अगले तीन दिन में शिक्षक की बरामदगी करने के साथ ही उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान कराने की प्रशासन से मांग की है. डीएम ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षक की सकुशल बरामदगी का प्रयास जारी है. उनके परिवार को ऐसे संकट की घड़ी में धैर्य से काम लेना चाहिए. प्रतिनिधि मंडल सदस्य के रूप में संघ अध्यक्ष अवध किशोर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष मुरलीधर सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडे एवं प्रमोद कुमार यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें