बांका: समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. श्री कुमार ने कहा कि दिये गये लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें.
गरमा फसल ढैंचा, मंूग सहित अन्य फसलों के लिए अभी से तैयारी में संबंधित कर्मी लग जायें, ताकि ससमय किसानों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके. कृषि यांत्रिकीकरण में सरकार के द्वारा दिये गये लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया. जिले में सरकार के एनएमएसए योजना परिचर्चा करते हुए बताया कि इस योजना की सफलता के लिए विभाग तत्पर रहे. उन्होंने उद्यान विभाग को इस दिशा में कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया.
पशु पालन, डेयरी, मत्स्य सहित अन्य की बारी – बारी से समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य संपादन करने को कहा. वहीं डीजल अनुदान की एक करोड़ से अधिक की राशि पर चर्चा करते हुए लाभुक किसानों को इसका समुचित लाभ पहुंचाने का निर्देश जारी किया. वहीं बीज उत्पादन पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंड, अमरपुर, शंभुगंज, बेलहर सहित सभी प्रखंडों में बीज उत्पादन का कार्य जारी है. प्रोसेसिंग कर बीज उत्पादन किया जा रहा है. किसानों को बीज उपलब्ध कराया जायेगा. इस मौके पर आत्मा के अरविंद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, स्थापना उप समाहर्ता धीरेंद्र झा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं विभागीय कर्मी उपस्थित थे.