बांका:शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के मुख्य गेट पर प्रतिदिन मनचले की भीड़ लगी रहती है. मालूम हो कि अक्सर विद्यालय खुलने के समय से लेकर छुट्टी होने तक स्कूल के गेट पर मनचलों की भीड़ लगी रहती है. विद्यालय आने-जाने वाले छात्राओं को देख ये मनचले तरह-तरह की फब्तियां कसते हैं, अश्लील बातें करते हैं.
इस बात को लेकर गेट के समीप कई बार छात्राओं व मनचलों के बीच कहा-सुनी भी होती रहती है. पिछले दिनों पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करने के बाद कुछ दिनों तक गेट पर भीड़ नहीं लगती थी. पुन: स्कूल गेट के समीप मनचलों की भीड़ लगने लगी है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी से पूछे जाने पर बताया कि इस तरह की सूचना हमें भी मिली है. इसके लिए महिला पुलिस बल पहुंची हैं जो विद्यालय के समय गश्ती कर कार्रवाई की जायेगी.