बांका : स्थानीय पीबीएस कॉलेज बांका में एचकेबी इंटर कॉलेज अमरपुर प्रबंध समिति के संयोजक द्वारा समिति गठन हेतु 22 दिसंबर 2014 को बैठक किया जाना था. जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी थी. अब इस समिति का गठन 18 जनवरी 2015 बैठक आयोजित कर की जायेगी.
इसकी जानकारी कॉलेज प्राचार्य सह संयोजक एचकेबी कॉलेज अमरपुर के कौशल किशोर सिंह ने देते हुए कहा है कि बैठक में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकेत्तर कर्मी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराये. 2. भाकपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च बांका : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा शुक्रवार को सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
शहर के गांधी चौंक पर पार्टी के जिला मंत्री महेश्वरी साह द्वारा जिले में हुए नरसंहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने शंकर विद्या नरसंहार कांड का साक्ष्य प्रस्तुत कर दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. साथ ही इसमें सम्मिलित पदाधिकारियों को बरखास्त करने की भी बात कही. साथ ही शंकर विद्या नरसंहार कांड के गलत फैसले को वापस लेने एवं इसकी जांच पुन: कराने की बात बतायी. इस मौके पर शंभु कुमार दास, ब्रजेश सिंह, डा. मो. शाहजहां हुसैन, राम किशोर दास, डेगन दास, महादेव दास, भवेश राय, विकास कुमार सिंह, राजेंद्र राय, कार्तिक दास, शिवु दास, त्रिवेणी दास, बासकी ठाकुर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.