बांका : खिलाडि़यों से परिचय लेते जितेंद्र सिंह और मैच खेल खिलाड़ी. प्रतिनिधि, अमरपुर/ बाराहाट राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुक्रवार को कठैल मैदान पर समस्तीपुर व सीवान के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने किया.
दोनों टीमों का खेल लगभग ढाई बजे आरंभ हुआ. दोनों टीमों के बीच मैच एक घंटा तक काफी रोमांचक रहा. इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने भर पूर रोमांच उठाया लेकिन खेल के अंतिम दौर में सीवान की टीम ने समस्तीपुर टीम को पैनाल्टी सूट आउट से दो गोल कर इस मैच पर कब्जा जमाया. पहली बार राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच के आयोजन को लेकर खेल मैदान पर काफी संख्या में भीड़ था जो अंत तक रहीं.
इस दौरान फतेहपुर पैक्स के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह उर्फ शंकर सिंह, सरपंच सीताराम सिंह, कमल वैद्य, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव लोचन के अलावे कई अन्य उपस्थित थे. वहीं बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के भेड़ामोड़ मैदान पर आयोजित हो रहे 65वें मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट आठवें दिन शुक्रवार को एक मैच में बक्सर ने भागलपुर को हराया. आयोजित मैच के दौरान बक्सर की टीम पूरे मैच में विरोधी पर हावी रही. बक्सर ने मैच के पहले हाफ में एक शून्य की बढ़त बना ली जो अंत तक बरकरार रहा. इस तरह से मैच बक्सर ने शून्य के मुकाबले 1 गोल से जीता. मैच के दौरान भेड़ामोड़ के मैदान पर दर्शकों की काफी भीड़ देखी गयी.