19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों पर ध्यान दें अभिभावक

बांका: जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता देवी ने गुरुवार को प्लस टू विद्यालय भरको में पोशाक और साइकिल राशि का वितरण किया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्रएं, शिक्षक और अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु और शिष्य के बीच अनोखा रिश्ता है. इस रिश्ते में अगर सच्चई हो तो छात्र अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण […]

बांका: जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता देवी ने गुरुवार को प्लस टू विद्यालय भरको में पोशाक और साइकिल राशि का वितरण किया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्रएं, शिक्षक और अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु और शिष्य के बीच अनोखा रिश्ता है.

इस रिश्ते में अगर सच्चई हो तो छात्र अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर लेते हैं और अगर यह रिश्ता गलत हो गया तो छात्र और शिक्षक दोनों का भविष्य खराब होता है. जब तक दोनों का रिश्ता सच्च और पक्का नहीं होगा तब तक छात्रों का भविष्य सुंदर नहीं हो सकता. अच्छे रिश्ते में छात्र गुरु से सभी प्रकार की परेशानियों को बताते है. आगे जिप अध्यक्ष ने कहा कि अभिभावक को भी अब ध्यान देने की जरूरत है जब सरकार की इतनी योजना चल रही है.

पोशाक, साइकिल और छात्रवृत्ति देने के बाद अब किसी भी बच्चे को घर पर नहीं बैठना चाहिए. यह आधुनिक और वैज्ञानिक युग है इसमें सभी को अपने सुंदर और आरामदायक भविष्य निर्माण की छूट है. जिप अध्यक्ष ने नवम वर्ग के 104 छात्र व 103 छात्रओं को साइकिल राशि, ग्यारहवीं के आठ और बारहवीं के चार छात्रएं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया. इस मौके पर जिला पार्षद आशीष चौधरी उर्फ नीलू चौधरी, ज्ञानदेव विंद, प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार निराला, शिव शंकर ठाकुर, विवेकानंद यादव, निशा कुमारी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं के साथ अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें