फोटो : 12 बांका 7 : मंच पर बैठी जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि, बांकाजिले में चल रहे मोइनुल हक कप में सोमवार को चार मुकाबले हुए. दिन भर चले रोमांचक मुकाबलों में बांका, भागलपुर, गोपालगंज और सुपौल ने विजय हासिल किया. आरएमके इंटरस्तरीय विद्यालय के मैदान पर पहला मुकाबला भागलपुर और अररिया के बीच हुआ. दोनों टीमें अंतिम समय तक एक-दूसरे के विरुद्ध गोल नहीं कर सकी. इसके बाद भागलपुर ने ट्राइ ब्रेकर से अररिया को 5-3 से मात दी. दूसरा मुकाबला बांका बनाम जहानाबाद के बीच हुआ. इसमें बांका ने जहानाबाद पर पांच गोल दागे, लेकिन विरोधी टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. उद्घाटन जिला परिषद सदस्य श्वेता देवी और एएसपी अरुण कुमार सिंह ने किया. बौंसी प्रखंड में हुए गोपालगंज और सीतामढ़ी के बीच हुए मुकाबले में गोपालगंज विजयी रहा. गोपालगंज ने विरोधी टीम के खिलाफ सात गोल दागे, जिसके जवाब में सीतामढ़ी की टीम एक ही गोल कर सकी. उद्घाटन बांका विधायक राम नारायण मंडल ने किया. बाराहाट के भेड़ा मोड़ पर हुए मुकाबले में सुपौल ने मुजफ्फरपुर को एक गोल से हराया. चारों मैचों में निर्णायक की भूमिका फजले अली एवं रवि शंकर कुमार, मुंगेर के सतीश कुमार एवं समस्तीपुर के दिनेश कुमार ने निभायी.
BREAKING NEWS
खेल पृष्ठ के लिए : बांका, भागलपुर, गोपालगंज और सुपौल बने विजेता
फोटो : 12 बांका 7 : मंच पर बैठी जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि, बांकाजिले में चल रहे मोइनुल हक कप में सोमवार को चार मुकाबले हुए. दिन भर चले रोमांचक मुकाबलों में बांका, भागलपुर, गोपालगंज और सुपौल ने विजय हासिल किया. आरएमके इंटरस्तरीय विद्यालय के मैदान पर पहला मुकाबला भागलपुर और अररिया के बीच हुआ. दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement