धोरैया : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाभवन में मंगलवार को कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का उदघाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रघुवर साहू, आत्मा के उप परियोजना निदेशक रामचंद्र यादव, जिला तकनीकी सहायक एके श्रीवास्तव, प्रखंड उपप्रमुख असलम खान एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर जिला से आये वैज्ञानिकों ने उपस्थित किसानों से श्री विधि से खेती करने की अपील की. प्रखंड उपप्रमुख असलम खान ने कहा कि व्यापक रूप से प्रचार–प्रसार नहीं होने के कारण गोष्ठी में किसानों की उपस्थिति काफी कम रही.
मौके पर आत्मा अध्यक्ष अनंत सिंह, पंसस उमाशंकर ठाकुर, हीरा मोहली, कृषक सलाहकार भिखारी मंडल, संजय कुमार, चंद्रिका दास, सुनील कुमार, विकास कुमार, परशुराम दास, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, विनोद आलोक सहित अन्य उपस्थित थे.