35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बीमारी से बचायेगा पेंटावैलेंट

कटोरिया : पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बुधवार को पेंटावैलंट टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसकी शुरूआत राधानगर स्वास्थ्य उप केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र मंडल ने फीता काट कर किया. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस टीकाकरण से बच्चों को पांच बीमारियों […]

कटोरिया : पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बुधवार को पेंटावैलंट टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसकी शुरूआत राधानगर स्वास्थ्य उप केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र मंडल ने फीता काट कर किया.
इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस टीकाकरण से बच्चों को पांच बीमारियों से निजात मिलेगी. जिसमें डिक्लेरिया, परटोसिस, टिटनेस, हेपेटायसिस बी एवं हिब शामिल है.
इस टीकाकरण कार्यक्रम को मुख्यालय सहित 28 स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया गया. इस मौके पर डां बिनोद कुमार, एसडी मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेद्र कुमार सिंह, परिचारिका प्रियतमा , आंगनबाड़ी सेविका संगिता गुप्ता, आशा मीणा कुमारी आदि शामिल थी.
चांदन प्रतिनिधि के अनुसार, बाजार स्थित गांधी चौक पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ घोष की उपस्थिति में पेंटावैंलेट सूई का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख पलटन यादव, बीडीओ श्याम कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
एएनएम पार्वती कुमारी ने बताया कि जिस बच्चे को डीपीटी का टीका डेढ़ माह के बीच नहीं दिया गया है, उस बच्चे का टीकाकरण किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित धात्री महिलाओं को श्री घोष ने टीका लगाने से बच्चों की बीमारी की रोकथाम मैनेजाइटिस, निमोनिया आदि के बचाव हेतु एक साल तक हरेक बच्चों को देने की अपील की.
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गोड़ियारी, हड़खार, धनुवसार पंचायत के पांडेय टोला आंगनबाडी केंद्र में एएनम जयंती कुमारी, सेविका किरण देवी एवं आशा रेणु देवी द्वारा बच्चों को टीका दिया गया. इस मौके पर मुखिया मीना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी, लेखापाल संदीप कुमार, डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्र सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें