21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने किया सड़क जाम

फोटो 5 बांका : 8 शिवाजी चौक पर जाम का नजारा, 9 छात्रों से बात करते पदाधिकारी बांका. शहर के एमआरडी उच्च विद्यालय के छात्र ने सोमवार को साइकिल राशि नहीं मिलने को लेकर शिवाजी चौक को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. करीब सौ से अधिक की संख्या में छात्रों ने विद्यालय शिक्षा […]

फोटो 5 बांका : 8 शिवाजी चौक पर जाम का नजारा, 9 छात्रों से बात करते पदाधिकारी बांका. शहर के एमआरडी उच्च विद्यालय के छात्र ने सोमवार को साइकिल राशि नहीं मिलने को लेकर शिवाजी चौक को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. करीब सौ से अधिक की संख्या में छात्रों ने विद्यालय शिक्षा समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में छात्र कि उपस्थिति रहने के बावजूद भी शिक्षक द्वारा राशि नहीं दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर छात्रों ने पूर्व में शनिवार को शिवाजी चौक जाम किया था. प्राचार्य की माने तो उनका कहना है कि जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत है उन 51 छात्रों को साइकिल राशि का वितरण बीते शनिवार को किया गया. शेष 134 छात्रों की उपस्थिति कम होने के कारण उन्हें राशि नहीं दी गयी. इसी बात को लेकर छात्र आक्रोशित होकर हंगामा करने के लिए चौक पर पहुंच गये. करीब घंटों चौक जाम रहने के बाद किसी ने इसकी सूचना बीडीओ को दी. सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने शिवाजी चौके पर उक्त छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन आक्रोशित छात्रों ने बीडीओ की एक भी बात नहीं सुनी. इसके बाद बीडीओ ने टाउन थानाध्यक्ष को जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसआई वसंत कुमार, गणेश चंद्र झा अपने दल बल के साथ शिवाजी चौक पर पहुंचे कर जाम को हटाया. क्या कहते है जिला शिक्षा पदाधिकारी इस संबंध में डीइओ अभय कुमार ने बताया कि जो छात्र शिवाजी चौक जाम व हंगामा कर रहे हैं. यह गलत है वो छात्र किसी के बहकावे में आकर ऐसा कर रहे हैं. छात्रों के बीच राशि का वितरण नियमानुसार किया गया है मेरे द्वारा इसकी जांच की गयी है. 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों को राशि नहीं दिया गया है जो नियम के अनुरूप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें