बाराहाट. प्रखंड के नेवा लाल मिश्र नेवा लाल मंडल उच्च विद्यालय में अब जल्द ही शौचालय का निर्माण हो जायेगा. विद्यालय में हो रही असुविधा की खबर पढ़ कर विधायक राम नारायण मंडल ने विद्यालय प्रधान से बात करते हुए प्रधान को विकास कोस से पैसे की निकासी कर शौचालय का निर्माण कराया.
ज्ञात हो की प्रभात खबर ने शनिवार के अपने अंक में शौचालय नहीं रहने से स्कूल नहीं जाती छात्राएं शीर्षक से विद्यालय में छात्राओं को हो रही असुविधा को केंद्रित करते हुए प्रमुखता से खबर छापी थी. जिसमें खासकर छात्राओं ने अपनी बात रखते हुए विद्यालय में पठन-पाठन व विद्यालय प्रधान के मनमाने पन से हो रही असुविधा पर चर्चा की थी. इसके बाद विधायक श्री मंडल हरकत में आये उन्होंने विद्यालय प्रधान अमरेंद्र कुमार से फोन पर बात कर विद्यालय से संबंधित जानकारी साझा की. विद्यालय प्रधान को छात्राओं के परेशानी की बाबत बताया.
साथ ही स्कूली छात्राओं को साइकिल न मिलने, शौचालय नहीं रहने से हो रही असुविधा पर उन्होंने कड़ा एतराज जताया. उन्होंने स्कूल के विकास के मद में जमा राशि से तत्काल एक लाख रुपये निकाल कर विद्यालय में शौचालय निर्माण करने की बात कही. इस बात की जानकारी फोन के द्वारा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल ने दी. इस पहल से जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है.