रजौन: प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार श्री कुमार सरकारी आवास से मोटरसाइकिल से किसी काम से बांका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन के आगे चले रहे ऑटो के अचानक मुड़ जाने के कारण उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे बीडीओ जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल बीडीओ को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.