दो हजार लाभुकों के एकाउंट का कोई पता नहींपंजवारा. पंजवारा स्थित बैंक के अधिकारी प्रधान मंत्री-जन-धन योजना में कुछ ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इससे केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना पंजवारा और इसके आस पास के गरीब तबके के लोगों से अभी कोसों दूर है. सबसे ज्यादा बुरा हाल केनरा बैंक पंजवारा का है. यहां योजना की घोषणा के बाद से अब तक क्षेत्र के गरीब लोग बैंक में खाता खुलवाने के लिये चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इसे अधिकारियों की लाल फीताशाही कहें या रौब कि वो ग्राहकों को रोज बैंक बुला कर खाली हाथ उन्हें घर भेज दे रहे हैं. क्षेत्र के लोगों की माने तो बैंक द्वारा चुने गये विजनस फैसीलेटरों द्वारा खोले गये एकाउंट का बैंक के पास कोई रिकार्ड नहीं है. जबकि ग्राहकों की माने तो उन्होंने करीब चार माह पूर्व क्षेत्र के बीसी के पास पहुंच कर अपना बचत खाता खुलवाया था. क्षेत्र के बीसी राजेश कुमार, गौरव कुमार, दिवाकर कुमार, मनोज कुमार ने बताया की उनके चयन के बाद से उन्होंने कमोबेश तीन से चार सौ बचत खाता प्रत्येक बीसी ने खोले हैं. इस तरह से लगभग दो से तीन हजार गरीब लोगों के बचत एकाउंट का अब तक कोई अता पता नहीं है. बैंक के अधिकारियों से बात करने पर वो काम का बहाना बना कर कार्य करने से परहेज करते हैं.कहते हैं शाखा प्रबंधकइस संबंध में पंजवारा केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार से बात की तो उनका कहना था की जिस कंपनी ने बीसी को बहाल किया है. उसने अब तक बैंक को डाटा नहीं भेजा है. इससे लोगों को उनका खाता नहीं दिया जा सका है. हालांकि उन्होंने बैंक में संबंधित योजना मद में खाता खोलने की बात की.
BREAKING NEWS
पंजवारा में प्रधान मंत्री जन-धन योजना का निकल रहा दम
दो हजार लाभुकों के एकाउंट का कोई पता नहींपंजवारा. पंजवारा स्थित बैंक के अधिकारी प्रधान मंत्री-जन-धन योजना में कुछ ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इससे केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना पंजवारा और इसके आस पास के गरीब तबके के लोगों से अभी कोसों दूर है. सबसे ज्यादा बुरा हाल केनरा बैंक पंजवारा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement