बांका: शनिवार को अमरपुर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मकदुम्मा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब गांव का एक परिवार विद्यालय पहुंच कर बच्चे के अपहरण होने का आरोप विद्यालय के शिक्षकों पर लगाने लगे. इस बात की जानकारी धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गयी.
रतनपुर कुशवाहा टोला के रूप नारायण मंडल ने विद्यालय के शिक्षकों पर आरोप लगाया कि उसका बेटा रूपेश कुमार शुक्रवार को विद्यालय आया था. इसके बाद वह मध्यांतर में घर से भोजन कर विद्यालय के लिए निकला लेकिन उसके बाद शनिवार की सुबह तक लौट कर नहीं आया.
श्री मंडल ने बताया कि उसका बेटा नीली पैंट और लाल स्वेटर पहने है. वह आठवीं कक्षा का छात्र है. दूसरी ओर विद्यालय प्रशासन का कहना था कि वह पिछले दो दिनों से विद्यालय आया ही नहीं है. उपस्थिति पंजी और उसके कक्ष के सहपाठी ने भी इस बात की पुष्टि की. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को फोन पर छात्र के गायब होने की सूचना दी. फोन पर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे के भीतर उक्त छात्र को बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि अपहृत छात्र का कहना है कि वह पास के खेत में था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.