36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक निलंबित

रजौन. बामदेव बाजार स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णचंद्र दास को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के बाद वहां के कार्यभार की जिम्मेदारी वरीय शिक्षिका रेणु देवी को देने का आदेश बीइओ रामगुलाम गुप्ता ने पत्र पाने के 24 घंटे के अंदर दे देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रभार देने […]

रजौन. बामदेव बाजार स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णचंद्र दास को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के बाद वहां के कार्यभार की जिम्मेदारी वरीय शिक्षिका रेणु देवी को देने का आदेश बीइओ रामगुलाम गुप्ता ने पत्र पाने के 24 घंटे के अंदर दे देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रभार देने मंे विलंब करने पर सारी जिम्मेवारी उनकी होगी. उक्त निलंबन मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन करने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं मध्याह्न भोजन योजना बाधित रखने, विद्यालय शिक्षा समिति के गठन पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करने का दोषी ठहराते हुए उन्हें जिला कार्यक्र म पदाधिकारी स्थापना बांका के द्वारा निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि तक श्री दास को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बौंसी में योगदान देने को कहा गया है.प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए किसान फोटो 26 बांका 6 : किसानों को रवाना करते प्रमुख व अन्य.रजौन. प्रखंड मुख्यालय से जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित कुल 30 किसान खाद्य सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण लेने के लिये इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंधन संस्थान लखनऊ के लिए रवाना हुए. किसानों से भरी बस को शुक्रवार की देर शाम रजौन प्रखंड प्रमुख सुमन पासवान व आत्मा के उप निदेशक रामचंद्र यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान पंसस उदय कुमार सिंह, उदय पासवान, रणविजय सिंह सहित सभी चयनित किसान मौजूद थे. उपनिदेशक श्री यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण पांच दिनों तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें