21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजिक उत्सव को लेकर स्कूलों में बढ़ी सरगर्मी

राशि का करें सदुपयोग बेहतर भविष्य के लिए कठोर मेहनत की जरूरत फोटो 26 बांका 3 : पोशाक राशि वितरित करते अधिकारी.प्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में ठंड के कारण छाई वीरानी एकाएक बच्चों के जमावड़े से गायब होने लगी है. गुरुवार को सामाजिक उत्सव के तहत क्षेत्र के वैद्यनाथ झा उच्च विद्यालय कमलपुर में […]

राशि का करें सदुपयोग बेहतर भविष्य के लिए कठोर मेहनत की जरूरत फोटो 26 बांका 3 : पोशाक राशि वितरित करते अधिकारी.प्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में ठंड के कारण छाई वीरानी एकाएक बच्चों के जमावड़े से गायब होने लगी है. गुरुवार को सामाजिक उत्सव के तहत क्षेत्र के वैद्यनाथ झा उच्च विद्यालय कमलपुर में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल की राशि का वितरण किया गया. विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड प्रमुख राजेश यादव का शिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि के स्वागत में स्वागत गान गा कर कार्यक्र म की शुरुआत की. इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा आज शिक्षा के लिये सरकार बच्चों को स्कूल की तरफ आकर्षित करने के लिये कई योजना चला रही है. बच्चों को इन सुविधाओं के साथ अपने बेहतर भविष्य के लिये कठोर मेहनत के बल पर अपनी शिक्षा के प्रति सजग रहना होगा. तभी आज के छात्र-छात्राएं भविष्य के भारत का निर्माण कर सकेंगे. उन्होंने छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति राशि के सदुपयोग की बात कही. इस मौके पर विद्यालय द्वारा मुख्य मंत्री बालक बालिका साइकिल योजना के तहत कक्षा नौ के कुल 142 छात्र एवं 103 छात्राओं के बीच 2500 रुपये हर छात्र-छात्राओं को दिये गये. मौके पर विद्यालय प्रभारी अनिल यादव, ब्रजेश कुमार, कौशल कुमार, कामदेव मंडल, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रजिया बेगम, रवि शंकर चौधरी, भू दाता सुदर्शन झा, वार्ड सदस्य नवल किशोर पाठक, लक्ष्मण मंडल, वैष्णवी राय सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें