बांका: जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय को 31 दिसंबर तक बंद रहेगा. डीइओ अभय कुमार ठाकुर ने बताया की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी निजी व सरकारी विद्यालय को बंद करने के आदेश दिया है.
यह नियम कक्षा एक से लेकर पंचम वर्ग तक के लिए है. उन्होंने बताया कि उसके ऊपर की कक्षा नियमित रहेगी. कार्यालय खुला रहेगा व शिक्षक उपस्थित होंगे. पोशाक व छात्रवृत्ति राशि दिन के 11 बजे से लेकर दो बजे तक बांटी जायेगी.