बांका: शहर स्थित पीबीएस कॉलेज में कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन उप निदेशक नियोजन भागलपुर विपिन बिहारी वर्मा, कॉलेज प्राध्यापक सुभाष कुमार सिंह, प्रो पवन कुमार सिंह द्वारा किया गया.
श्री वर्मा ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि कमजोर वर्ग में अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक सहित अन्य शामिल है. प्रो सुभाष कुमार सिंह ने कहा आज कौन कमजोर वर्ग में है कौन नहीं इस पर बहस हो सकती है.
वही पवन कुमार सिंह व राम पुकार सिंह ने कहा जब तक शिक्षा के क्षेत्र में विकास नहीं होगा तब तक कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान संभव नहीं है. सेमिनार में जिला नियोजन पदाधिकारी शंभु नाथ सुधाकर ने कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.