बेलहर : प्रखंड अंतर्गत रांगा बाजार के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. घेराव कर बीडीओ से डीलर द्वारा खाद्य आपूर्ति योजना के तहत अनाज नहीं देने की शिकायत की. रांगा बाजार टोला पंचरूखी के ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव के लोगों की सूची में नाम नहीं चढ़ा है. जिस कारण डीलर अनाज नहीं देता है.
ग्रामीणों द्वारा बीडीओ एवं एमओ से सूची में नाम दर्ज कराने की मांग की गयी. ग्रामीणों का मांग था कि डीलर को आदेश दिया जाये कि सभी को खाद्यान्न दिया जाये. इस गांव के सभी परिवार बीपीएल एवं मजदूर किस्म के लोग हैं. इसलिए सभी को सरकार की खाद्य सुरक्षा के तहत खाद्यान्न मिलना जरूरी है.
इस मौके पर ग्रामीण श्यामा देवी, रूको देवी, रंजू देवी, कदमी देवी, सुजीत कुमार वर्मा, विंदेश्वरी पंडित, अभिनंदन पंडित, अनीता पंडित, अशोक राम, विजय रजक, कुलदीप पंडित, नरेश रजक आदि ने बीडीओ से जल्द से जल्द खाद्यान्न दिलाने की मांग की है.