21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 तक पूरा राज्य होगा स्वच्छ

जलापूर्ति योजना का शिलान्यास. सूबे के पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद ने कहा रजौन: गांवों के विकास के लिए गुरुवार को दो-दो मंत्री तिलकपुर पंचायत के फैजपुर गांव के प्रोन्नत मध्य विद्यालय पहुंचे. इस दौरान जिले भर की कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग […]

जलापूर्ति योजना का शिलान्यास. सूबे के पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद ने कहा
रजौन: गांवों के विकास के लिए गुरुवार को दो-दो मंत्री तिलकपुर पंचायत के फैजपुर गांव के प्रोन्नत मध्य विद्यालय पहुंचे. इस दौरान जिले भर की कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री महांचद्र प्रसाद सिंह व कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से रिमोट का बटन दबा कर शिलापट्ट का परदा हटाया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गान व नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद पीएचइडी मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि आने वाले 2019 तक पूरे राज्य को साफ-सुधरा बनाया जायेगा. गांधी जी के 150वीं जयंती पर पूरा राज्य स्वच्छ दिखेगा. उन्होंने कहा कि आज वह इसका शिलान्यास कर रहे हैं. अगले साल मई में उसका उदघाटन किया जायेगा.
गांव में जल्द ही हाइस्कूल का निर्माण : उन्होंने सत्तपट्टी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना, गुलनी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना, खेसर ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना, फुल्लीडुमर ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज लोग एक इंच भूमि के लिए भाई का कत्ल कर रहे हैं.
लेकिन इस गांव में वैसे लोग हैं, जो विद्यालय के लिए भूमि दान दे रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव में जल्द ही हाइस्कूल का निर्माण किया जायेगा. वहीं, पेशावर में हुए आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि क्या अब भी वो लोग कहेंगे की आतंकी किसी धर्म के होते हैं. इस मौके पर विधायक मनीष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता देवी, जिलाधिकारी साकेत कुमार, एसपी डा सत्य प्रकाश, जद यू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, जद यू प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें