Advertisement
चोरी के आभूषण को पुलिस ने किया बरामद, अभियुक्त फरार
बांका : पुलिस को गुरुवार को सबसे बड़ी कामयाबी हासिल हुई. कटोरिया थाना क्षेत्र के असनातरी से आंध्रा से चोरी की गयी करीब एक करोड़ रुपये के आभूषण व मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की. इस संबंध में प्रेस वार्ता में एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि आंध्र प्रदेश के विशाखा पटनम के […]
बांका : पुलिस को गुरुवार को सबसे बड़ी कामयाबी हासिल हुई. कटोरिया थाना क्षेत्र के असनातरी से आंध्रा से चोरी की गयी करीब एक करोड़ रुपये के आभूषण व मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की. इस संबंध में प्रेस वार्ता में एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि आंध्र प्रदेश के विशाखा पटनम के एक बड़े व्यवसायी शरद अग्रवाल के यहां कटोरिया थाना क्षेत्र के राजेश यादव नौकरी करता था.
इसी दौरान मौका मिलते ही हीरा जड़ित आभूषण व मोबाइल लेकर फरार हो गया. इस मामले की प्राथमिकी श्री अग्रवाल ने विशाखापटनम थाने में दर्ज करायी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वहां की पुलिस बांका पहुंची थी. यहां के पुलिस प्रशासन के सहयोग से चोरी के सभी समान लगभग बरामद किया गया है. वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती, सअनि मुरारी कुमार सहित अन्य शामिल थे. मामले के उद्भेदन में लगे पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही आंध्र प्रदेश की सरकार भी इन्हें पुरस्कृत करेंगे. इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी यूएन उपाध्याय, थानाध्यक्ष प्रवेश भारती सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement