फोटो : 13 बांका 28 : शांति मार्च में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटोरिया/ चांदनसूईया जिला परिषद भवन में हिंद स्वराज अभियान गांधी समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हो गया. इस दौरान शांति मार्च का आयोजन किया गया. शांति मार्च जिला परिषद भवन से निकल कर दुर्गा मंदिर होते हुए स्वराज हिंद के शांति मित्र ने मौन रह कर निकाला. मार्च का नेतृत्व स्वराज पीठ ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष राजीव बोरा, झारखंड बिहार के स्वराज पीठ के संयोजक संजीव कुमार सिंह, देवघर के विपिन मिश्र की देख-रेख में निकाली गयी. श्री बोरा ने गांधी शांति मित्र को संबोधित करते हुए कहा कि अन्याय के विरुद्ध बोलने वाला तेजस्वी होता है. विवाद और टकराव की स्थिति गांधी शांति मित्र के माध्यम से समाधान करें. सच्चाई के आधार पर विचार और दृष्टि बदलना, नैतिक दबाव डालना, शांति मित्र समाज के सजग पक्षी की भूमिका निभायें. अपने आस पड़ोस में जरूरी सेवा, संवाद और सौहार्द बढ़ाने वाला कार्य करना गांधी शांति मित्र के कर्तव्य है. शांति मित्र ने जिले के पांच प्रखंड को चिह्नित किया, जिससे बौंसी, कटोरिया, चांदन, फुल्लीडुमर एवं बेलहर शामिल है. यहां 15 सदस्यीय टीम द्वारा शांति मित्र को जोड़ने में अहम भूमिका निभायेंग, जिसमें भोला प्रसाद यादव, भुवनेश्वर तुरी, पूर्व मुखिया जय प्रकाश वर्णवाल, मुखिया सुदामा बेसरा, पूर्व समिति विजय वर्णवाल, त्रिवेणी मंडल, दीप नारायण यादव, अनुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, नकुल वर्णवाल, कमरूधर यादव, प्रमोद यादव, दशरथ प्रसाद शामिल हैं.
BREAKING NEWS
हिंशा का रास्ता छोड़ें, शांतिमय वातावरण का करें निर्माण
फोटो : 13 बांका 28 : शांति मार्च में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटोरिया/ चांदनसूईया जिला परिषद भवन में हिंद स्वराज अभियान गांधी समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हो गया. इस दौरान शांति मार्च का आयोजन किया गया. शांति मार्च जिला परिषद भवन से निकल कर दुर्गा मंदिर होते हुए स्वराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement