पीडि़त परिवार को जल्द मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासनफोटो : 13 बांका 26 : पीडि़त परिवार से मिलती पूर्व सांसद प्रतिनिधि, बांकाव्यवसायी परशुराम मंडल के परिजनों को सांत्वना देने शनिवार को कई राजनीतिक दलों के लोग केवलडीह गांव पहुंचे. शनिवार को सबसे पहले पहुंचने वाले में स्थानीय विधायक राम नारायण मंडल थे, जिनके साथ कई भाजपा नेता थे. इस दौरान विधायक श्री मंडल ने कहा कि इस राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. लोगों की सरेआम हत्या हो रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से बात की गयी है. वहीं पूर्व सांसद पुतुल कुमारी भी दोपहर बाद पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीडि़त परिवार से मिल कर लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि पीडि़त परिवार को जल्द मुआवजा दिलाने की बात कहीं. पूर्व सांसद ने कहा कि आज के वक्त में लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला महामंत्री जय शंकर चौधरी, प्रदेश क्रीड़ा मंच के महामंत्री मनोज यादव सहित कई अन्य राजनेता उपस्थित थे. देर शाम क्षेत्रीय सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी की बात एसपी से की गयी है. मृत व्यवसायी के परिवार को मुआवजा मिले इसके लिए प्रशासन को कागजी तैयारी करने को कहा गया है. मालूम हो कि स्थानीय गांधी चौक स्थित मंडल स्टोर के व्यवसायी परशुराम मंडल की हत्या अपराधियों ने उस वक्त गोली मार कर दी थी जब वो दुकान बंद कर घर जा रहे थे.
BREAKING NEWS
व्यवसायी के परिजनों को पूर्व सांसद ने दी सांत्वना
पीडि़त परिवार को जल्द मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासनफोटो : 13 बांका 26 : पीडि़त परिवार से मिलती पूर्व सांसद प्रतिनिधि, बांकाव्यवसायी परशुराम मंडल के परिजनों को सांत्वना देने शनिवार को कई राजनीतिक दलों के लोग केवलडीह गांव पहुंचे. शनिवार को सबसे पहले पहुंचने वाले में स्थानीय विधायक राम नारायण मंडल थे, जिनके साथ कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement