फोटो 13 बांका 3 : धान को दिखाते किसान प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड अंतर्गत बहोरजा पंचायत के धर्मराही गांव के किसान आजाद प्रसाद सिंह, शेखर प्रसाद सिंह के लगभग दो बीघा धान की फसल में बाली नहीं आयी है. इसकी शिकायत किसानों ने बीडीओ एवं बीएओ से की है साथ ही मुआवजे की भी मांग की है. किसान आजाद प्रसाद सिंह ने बताया कि खेसर बाजार के कारू सिंह बीज दुकानदार से एग्री गोल्ड आरएम वन राजेंद्र मंसूरी धान का बीज लगाया था, जिसमें समय पूरा होने के बाद भी अब तक बाली नहीं आयी है. किसानों के पास अब अपने भाग्य को कोसने के सिवा कुछ नहीं बच रहा है. उनका कहना है कि धान की फसल बरबाद तो हो गयी. इसके साथ – साथ अब रबी फसल की बोआई भी मुश्किल लग रही है. क्योंकि जब धान में बाली ही नहीं आ रही है और कुछ बाली आयी भी है तो बिना पके उसे काटा भी नहीं जा सकता है और तब तक रबी फसल का समय समाप्त हो जायेगा. दुकानदार एवं बीज कंपनी की इस धोखाधड़ी से इस क्षेत्र के अनेकों किसानों को परेशानी हो रही है, जिसमें नगेल गांव के भैरो यादव, चंदेश्वरी यादव, सुबोध प्रसाद यादव के साथ भी इस तरह की समस्या है. सभी किसानों ने पंचायत के किसान सलाहकार आलोक कुमार को कृषि विभाग से सहायता दिलाने के लिए आवेदन दिया है.
BREAKING NEWS
धान में नहीं आयी बाली, मुआवजे की मांग
फोटो 13 बांका 3 : धान को दिखाते किसान प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड अंतर्गत बहोरजा पंचायत के धर्मराही गांव के किसान आजाद प्रसाद सिंह, शेखर प्रसाद सिंह के लगभग दो बीघा धान की फसल में बाली नहीं आयी है. इसकी शिकायत किसानों ने बीडीओ एवं बीएओ से की है साथ ही मुआवजे की भी मांग की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement