28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार

फोटो: 10 बांका 2 : पुलिस हिरासत लेबी मांगने वाले अभियुक्त -जिला जदयू महासचिव से 19 नवंबर को मांगी थी रंगदारी -पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा प्रतिनिधि, अमरपुर शहर के चर्चित व्यवसायी व जिला जदयू महासचिव पंकज दास से 19 नवंबर को फोन पर 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले […]

फोटो: 10 बांका 2 : पुलिस हिरासत लेबी मांगने वाले अभियुक्त -जिला जदयू महासचिव से 19 नवंबर को मांगी थी रंगदारी -पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा प्रतिनिधि, अमरपुर शहर के चर्चित व्यवसायी व जिला जदयू महासचिव पंकज दास से 19 नवंबर को फोन पर 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने फुल्लीडुमर के तैलिया सादपुर गांव से शंकर शर्मा के पुत्र संजीव शर्मा व उमेश यादव के पुत्र मनीष यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने बयान में कहा है कि पिछले 19 व 21 नवंबर तक व्यवसायी को लगातार धमकी दी थी. 23 नवंबर को व्यवसायी के मोबाइल पर मैसेज भेजा था. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि प्लानिंग के तहत पंकज दास से फोन पर 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर वह रंगदारी नहीं देता है, तो बुरा अंजाम होगा. दोनों ने गांव के नहर के पास से पैसे की मांग की थी और कहा था कि उक्त रकम को पूर्णिया पहुंचाना है. मामले की सूचना पर पुलिस ने दोनों के नंबर पर फोन की तो, आरोपी ने जमुई में 25 लाख पहुंचाने की बात कही. अभियुक्त ने बताया कि इस कांड का मास्टर माइंड संजीव शर्मा है. मालूम हो कि पंकज दास द्वारा रंगदारी मांगने का मामला थाना में दर्ज कराते ही पुलिस हरकत में आ गयी थी. मामले के उद्भेदन में एएसपी अरुण कुमार ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें