अमरपुर : अंगिका भाषा को लेकर राज्य व केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. उक्त बातें अंग उत्थान आंदोलन समिति बिहार-झारखंड के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन ने शनिवार को एक धर्मशाला में आयोजित बैठक में कही.
उन्होंने कहा कि चुनाव आने के साथ नेता अंगिका भाषा को भी आठवीं सूची में दर्ज दिलाने जाने की बात कहते हैं. चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते है. साथ ही कहा कि पांच मार्च से बिहार झारखंड के अंग जनपद के लोगों को एकजुट कर संकल्प रैली का आयोजन किया जायेगा.
बैठक में फुल कुमार दास, उमेश दास, प्रमोद यादव, नीरज साह, पवन अकेला, श्रवण कसेरा, प्रीतम सुमन, कन्हैया लाल साह, मनोहर कसेरा, बसंत कुमार बेगाना, कृपाल साह, धन्ना लहेरी, बासुकी झा आदि उपस्थित थे.