बांका : शहर के मलिक टोला मुहल्ला में सास -बहू के बीच मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार बहू तैया ने थाने में आवेदन देकर सास व ननद पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
उक्त महिला का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर दोनों ने मिल कर मारपीट करने लगा. वहीं सास ने भी थाने में आवेदन देकर पुत्र व बहू पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो गुटों के बीच मारपीट बांका.
शहर के अलीगंज मुहल्ले में दो युवक के बीच चल रहे विवाद में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार शहर के बाबुटोला निवासी अमर ज्योति कुमार रिचार्ज कराने के लिए दुकान पर गया था.
वहीं कुछ युवक के साथ कहा सुनी हो गयी. इसके बाद तीन युवक वहां पहुंच कर अमर के साथ मारपीट करने लगे, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल युवक ने थाने में आवेदन देकर मलिक टोला निवासी तीन युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.