21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज

बांका . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आगामी छह दिसंबर को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, दीवानी मामले, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, […]

बांका . राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आगामी छह दिसंबर को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, दीवानी मामले, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू अधिग्रहण, राजस्व, मनरेगा, बिजली, पानी बील, वाणिज्यकर, आयकर, वन अधिनियम के बाद, रेलवे दावा, माननीय उच्च न्यायालय में लंबित अपील आदि संबंधित मामले का सुलह समझौता के आधार पर निबटारा किया जायेगा. यहां पर सभी प्रक्रिया मुफ्त में होगी. अदालत के लिए न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं का आठ बेंच बनाया गया है. इसके माध्यम से बड़ी संख्या में लंबित पड़े मामले को समझौते के तहत समाप्त किया जायेगा. प्रत्येक साल इस लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. पारिवारिक विवाद खास कर पति पत्नी के विवाद को इसमें सुलझाया जाता है. अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए प्रचार प्रसार भी कराया गया है. खंडपीठ वादों के निष्पादन का दायित्व अपर सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह, अखिलानंद दूबे, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, विजय बहादुर यादव, मुंसिफ अशोक कुमार गुप्ता, संतोष कुमार अग्निहोत्री, सब जज सुरेंद्र प्रसाद, अनुमंडल दंडाधिकारी एस एम बारी, समेंद्र गांधी, आशुतोष पांडे, संतोष कुमार, सत्य प्रकाश मौर्या, पंकज चौहान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं को इसकी जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें