फुल्लीडुमर . प्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत भवन परिसर में बुधवार को बैठक हुई. इसमें सात दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम फलारी बाबा द्वारा कन्या उच्च विद्यालय खेसर के प्रांगण में 6 दिसंबर से आयोजित होने पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता खेसर ओपी अध्यक्ष ने की. इस कार्य को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में अध्यक्ष अशोक प्रसाद भगत, उपाध्यक्ष पंकज भगत, सचिव प्रदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष चुनचुन पंडित, मुनेश्वर सिंह व संयोजक के रूप में सुधीर कुमार सिंह को बनाया गया है. जबकि सदस्य के रूप में शारदा शर्मा, विनोद चंद्रवंशी, गोपाल सिंह, देवमुनी भगत, विजय झा, प्राणमोहन झा, राधेश्याम सिंह, कुमोद यादव को बनाया गया है. खेसर थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रशासन का भरपुर सहयोग रहेगा. एटीएम नहीं रहने से ग्राहकों को परेशानी फुल्लीडुमर . प्रखंड क्षेत्र के खेसर बाजार में स्थित यूकों बैंक, स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों में एटीएम की सुविधा नहीं रहने से खाताधारियों को काफी परेशानी होती है. जिससे ग्राहक दिन भर बैंक काउंटर पर जमा- निकासी के लिए खड़े रहते है. भीड़ की वजह से ग्राहक पैसे की निकासी भी नहीं कर पाते हैं. लोगों को आस है कि कब खेसर में एटीएम की सुविधा मिलेगी. इस संबंध में खेसर यूको सहायक प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि रिजनल कार्यालय भागलपुर में इसकी लिखित जानकारी दी गयी है. बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन लगाया नहीं जा रहा है. वहीं स्टेट बैंक खेसर प्रबंधक फिरोज अहमद ने बताया कि कमरा बन कर तैयार है एक सप्ताह में एटीएम चालू करने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
सात दिवसीय प्रवचन 6 से
फुल्लीडुमर . प्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत भवन परिसर में बुधवार को बैठक हुई. इसमें सात दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम फलारी बाबा द्वारा कन्या उच्च विद्यालय खेसर के प्रांगण में 6 दिसंबर से आयोजित होने पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता खेसर ओपी अध्यक्ष ने की. इस कार्य को सफल बनाने के लिए कमेटी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement