21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसएस के स्वयं सेवकों ने साक्षरता की जलायी लौ…

फोटो: 2 बांका 8: रामपुर गांव में साक्षरता के तहत बच्चों को पढ़ाते एनएसएस कार्यकर्ता बांका . पीबीएस कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय युवा शिविर में मंगलवार को एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने रामपुर गांव में पहुंच कर साक्षरता का अलख जगाया. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण बच्चों को पढ़ने की सामग्री देते हुए, बच्चों को पढ़ने […]

फोटो: 2 बांका 8: रामपुर गांव में साक्षरता के तहत बच्चों को पढ़ाते एनएसएस कार्यकर्ता बांका . पीबीएस कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय युवा शिविर में मंगलवार को एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने रामपुर गांव में पहुंच कर साक्षरता का अलख जगाया. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण बच्चों को पढ़ने की सामग्री देते हुए, बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया. एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव में घूम-घूम कर साक्षरता के नारे लगाये और सभी लोगों को पढ़ने पर बल दिया. मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण चीज है. इसके बिना मनुष्य के जीवन की विकास बाधित हो जाती है. इसलिए एनएसएस के दर्जनों युवक-युवतियों ने सभी को साक्षर बनाने का ठाना है. इस मौके पर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा जा रहा था. सभी ने एनएसएस के इस कार्य की प्रशंसा की. मौके पर एनएसएस के अनुप कुमार, राहुल, सरीन, प्रियंका, ज्ञान माला, निरंजन कुमार, भोले शंकर, रोहित, रुद्र प्रताप, समरेश सहित दर्जनों स्वयं सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें