28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़ा आयोग के सदस्यों से मिला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य

धोरैया . राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में गत 28 नवंबर को पटना आयुक्त कार्यालय में मड़रिया वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने आयोग से मिलकर अपना पक्ष रखा. सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस समुदाय की शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. सोसाइटी के तरफ से भाग लेने […]

धोरैया . राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में गत 28 नवंबर को पटना आयुक्त कार्यालय में मड़रिया वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने आयोग से मिलकर अपना पक्ष रखा. सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस समुदाय की शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है.

सोसाइटी के तरफ से भाग लेने वालों में अध्यक्ष परवेज अख्तर, वकील उस्मान, मो मोजीब, शहादत हुसैन, मो जहीरूद्दीन सहित अन्य ने संयमपूर्वक अपनी बातों से आयोग को अवगत कराया. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बी ईश्वरैया, सदस्य डॉ सचीलु जमां अंसारी, प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीके पांडेय, राजेश वर्मा ने ध्यानपूर्वक सभी बातों को सूनकर इसे केंद्र के ओबीसी सूची में शामिल करने की सिफारिश की.

मड़रिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष परवेज अख्तर ने बताया कि आयोग द्वारा उन्हें यह बताया गया कि राज्य सरकार ने कभी आयोग के समक्ष मजबूती से अपना पक्ष नहीं रखा. आयोग से मिलने के उपरांत वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी से मिलकर भी उन्हें इस मांगों से अवगत कराया. मंत्री ने भी उचित सहयोग का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें