35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्हाड़ी से काट कर युवक की हत्या

फोटो—-12 व 13 -डाड़ के समीप मिला शव, सिर पर है वार के निशानप्रतिनिधि, अमरपुर थाना क्षेत्र के सादपुर पंचायत के तेतरिया टीकर के सिमपुर विलासी नदी में कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार पिरौटा गांव के गंगा हांसदा की हत्या रविवार की रात अज्ञात हमलावरों द्वारा […]

फोटो—-12 व 13 -डाड़ के समीप मिला शव, सिर पर है वार के निशानप्रतिनिधि, अमरपुर थाना क्षेत्र के सादपुर पंचायत के तेतरिया टीकर के सिमपुर विलासी नदी में कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार पिरौटा गांव के गंगा हांसदा की हत्या रविवार की रात अज्ञात हमलावरों द्वारा सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दी गयी. गंगा हांसदा पिछले दस दिनों से अपने घर से डोमो गांव में मजदूरी करने के लिए गया था. वहां से रविवार की सुबह वह घर वापस आ रहा था, तेतरिया टीकर पर वॅलीबॉल मैच का आयोजन हो रहा था. वहां पर गंगा ने अपने लड़के को अपना थैला देकर घर भेज दिया. वह वहीं रुक गया. अगली सुबह उसके शव के मिलने की सूचना मिली. हालांकि, उसके भाई रामचंद्र हांसदा ने बताया कि रविवार को मैच के दौरान अपने भाई को मैच देखते हुए देखा था. देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर तेतरिया टिकर पर जाकर खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर शाम में ही घर वापस आ गया. सोमवार की सुबह सिमपुर के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि गंगा की हत्या कर लाश को डाड़ के समीप फेंक दिया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान सैफ जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें