30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदार पहुंच कर धन्य हो गयी हूं : चीफ जस्टिस

बांका : हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति रेखा मनहर लाल दोशित ने शनिवार को मंदार का भ्रमण किया. सबसे पहले यहां आकर उन्होंने लक्ष्मीनारायण मंदिर जाकर दर्शन करना चाहा, परंतु पट बंद रहने की वजह से उस वक्त दर्शन नहीं कर पायी. पापहरणी सरोवर के बगल में बने समुद्र मंथन के प्रतीक को देखा इसके […]

बांका : हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति रेखा मनहर लाल दोशित ने शनिवार को मंदार का भ्रमण किया. सबसे पहले यहां आकर उन्होंने लक्ष्मीनारायण मंदिर जाकर दर्शन करना चाहा, परंतु पट बंद रहने की वजह से उस वक्त दर्शन नहीं कर पायी. पापहरणी सरोवर के बगल में बने समुद्र मंथन के प्रतीक को देखा इसके बाद पर्वत के मध्य तक गयीं, जहां उन्होंने सर्प चिह्न को देखा.

लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी भवेश झा द्वारा मुख्य न्यायमूर्ति को पर्वत के इतिहास एवं पर्वत पर स्थित सीताकुंड, शंख कुंड एवं ऊपर में स्थित जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर के मंदिर की जानकारी दी. पौराणिक, ऐतिहासिक व धार्मिक मंदर पर्वत एवं पापहरणी सरोवर को देख कर वो अभीभूत हो गई. इस मौके पर जिला जज सुनील कुमार पनवार, उपविकास आयुक्त, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ महेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें